काहिरा : भारत की चोटी की स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल और जोशना चिनप्पा विश्व चैंपियनशिप में यहां प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गयी. विश्व में 16वें नंबर की पल्लिकल ने कल रात खेले गये मैच में मिस्र की तीसरे नंबर की रानीम एल वेलिली को कडी टक्कर दी लेकिन आखिर में उन्हें 50 मिनट में 11-7, 5-11, 3-11, 6-11 से हार का सामना करना पडा.
विश्व में 22वें रैंकिंग की चिनप्पा मलेशिया की सातवीं वरीय लो वी वर्न के खिलाफ अपने करियर की सबसे बडी जीत के करीब पहुंच गयी थी. भारतीय खिलाड़ी एक समय 2-1 से आगे चल रही थी लेकिन वी वर्न ने शानदार वापसी करके आखिरी के दो गेम जीतकर मैच 6-11, 11-3, 11-13, 11-7, 11-8 से अपने नाम किया.