10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL : केरल ब्लास्टर्स सेमीफाइनल में

कोच्चि : इयान ह्यूम के पहले हॉफ में किये गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने आज यहां एफसी पुणे सिटी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी. कनाडाई खिलाड़ी ह्यूम ने 23वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. ह्यूम ने […]

कोच्चि : इयान ह्यूम के पहले हॉफ में किये गोल की मदद से केरल ब्लास्टर्स ने आज यहां एफसी पुणे सिटी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी.

कनाडाई खिलाड़ी ह्यूम ने 23वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. ह्यूम ने तब फ्री किक पर शानदार शॉट लगाया जो कोण लेते हुए पुणे के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य को छकाकर गोल पोस्ट के दायीं तरफ गोल में उलझ गया.

इस जीत से केरल ब्लास्टर्स आईएसएल के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गयी है. उसकी 14 मैचों में यह पांचवीं जीत थी जिससे उसने लीग चरण के अपने अभियान का अंत 19 अंक के साथ किया. अंकतालिका में केरल तीसरे स्थान पर है और उसकी अंतिम चार में जगह पक्की हो गयी है. चेन्नईयिन एफसी और एफसी गोवा पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं.
पुणे सिटी इस हार से टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. उसे भी केरल की तरह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये हर हाल में जीत की दरकार थी लेकिन उसके आखिर में 14 मैचों में 16 अंक ही रहे. केरल की जीत से दिल्ली डायनामोस की अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गयी है. डायनामोस आज ही चेन्नईयिन एफसी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला जबकि उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये इस मैच में जीत की दरकार थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें