मडगांव : एफसी गोवा ने घरेलू मैदान पर अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आज यहां नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर वह इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की अंकतालिका में दूसरा स्थान पर पहुंच गया.
एफसी गोवा ने शुरु से ही दबदबा बनाये रखा और अपने घरेलू मैदान पर जीत की हैट्रिक पूरी की. उसकी तरफ से रोमियो फर्नाडिस (33वें), मिरोस्लाव स्लेपिका (45वें) और आंद्रेस सांतोस (74वें मिनट) ने गोल किये. शुरुआती चरण में लचर प्रदर्शन करने वाली एफसी गोवा की यह 12 मैच में पांचवीं जीत है जिससे उसके 18 अंक हो गये हैं. इससे उसने एटलेटिको डि कोलकाता को पीछे छोडकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. एटीके के 11 मैचों में 17 अंक हैं जबकि चेन्नइयिन एफसी 12 मैचों में 21 अंक लेकर शीर्ष पर है.
नार्थईस्ट यूनाईटेड को 12वें मैच में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके अब भी 13 अंक हैं. इस हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है. एफसी गोवा हालांकि जीत का पूरा हकदार था. उसने शुरु से ही गोल करने के लिये अच्छे प्रयास किये और 33वें मिनट में रोमियो और स्लेपिका के शानदार प्रयास से वह बढ़त हासिल करने में भी सफल रहा. ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को पास देते हुए गेंद को बाक्स के अंदर 18 गज की दूरी तक ले गये. रोमियो ने यहां से बायें पांव से उसे गोल के अंदर डाल दिया. यह आईएसएल का 100वां गोल भी था.
ब्राजीली दिग्गज जिको की कोचिंग में खेल रही एफसी गोवा की टीम इसके बाद अधिक आक्रामक हो गयी और उसने नार्थईस्ट के रक्षकों को काफी व्यस्त रखा. उसे इसका फायदा पहले हाफ के आखिरी क्षणों में मिला जबकि स्लेपिका ने टीम की तरफ से दूसरा गोल दागा.
नार्थईस्ट जब इससे पहले मिले मौके को नहीं भुना पाया तो रोमियो ने जवाबी हमला किया. यह मिडफील्डर बायें छोर से गेंद को लेकर आगे बढ़ा और उन्होंने बाक्स के करीब से स्लेपिका को पास दिया जिन्होंने उसे नार्थईस्ट के गोलकीपर रहनेस से बचाते हुए गोल के बायीं तरफ जाली में उलझा दिया.
दूसरे हॉफ में नार्थईस्ट ने कुछ अच्छे प्रयास किये लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहा. इसके बजाय एफसी गोवा ने तीसरा गोल करके अपनी जीत सुनिश्चित की. ब्राजीली खिलाड़ी सांतोस को बाक्स के अंदर पास मिला और उन्होंने अपने पांवों के कौशल का बेजोड नमूना पेश करके रक्षकों को छकाते हुए उसे गोल के हवाले किया. एफसी गोवा का अपने घरेलू मैदान पर यह आखिरी मैच था. उसे अपने बाकी बचे दो मैच एटीके और चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ खेलने हैं.