मकाउ : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीत लिया है. दो बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरुंगपन को हराया. उसके खिलाफ सिंधू का कैरियर रिकार्ड अब 5- 0 हो गया है. दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 42 मिनट तक […]
मकाउ : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीत लिया है. दो बार विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरुंगपन को हराया. उसके खिलाफ सिंधू का कैरियर रिकार्ड अब 5- 0 हो गया है.
दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21 – 14, 21 – 15 से जीत दर्ज की. दूसरी ओर प्रणय को हांगकांग के विंग कि वोंग ने 21 – 16, 16 – 21, 21 – 12 से हराया.
महिला एकल में बुसानन ने शुरुआत में 5 – 2 से बढ़त बना ली लेकिन सिंधू पर दबाव बरकरार नहीं रख पायी. सिंधू ने 13 – 9 से बढ़त बना ली और फिर थाई प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी.
दूसरे गेम में सिंधू ने शुरु में ही 5 – 1 की बढ़त बना ली लेकिन बुसानन ने स्कोर 8 – 8 और फिर 12 – 12 से बराबर कर दिया. वह हालांकि लगातार अच्छा नहीं खेल सकी और सिंधू ने जीत दर्ज की.
पुरुष एकल सेमीफाइनल में वोंग ने उसी फार्म का प्रदर्शन किया जो चाइना ओपन में विश्व चैंपियन चीन के चेन लोंग के खिलाफ दिखाकर उसे हराया था.