चेन्नई : कप्तान लुईस गार्सिया की अगुवाई में एटलेटिको डि कोलकाता और इलानो ब्लूमर की मौजूदगी में चेन्नइयिन सुपर लीग के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. दोनों दिग्गजों के बीच मुकाबला रोमांच पर था. दोनों टीम एक-एक गोल करने में कामयाब रही. मैच ड्रॉ होने से चेन्नइयिन और कोलकाता को एक-एक अंक सौंप दिया गया.
अब तक इस फुटबॉल लीग के पहले सत्र में कोलकाता और चेन्नइयिन अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर है. कोलकाता ने पांच मैचों में से तीन जीते और तीन ड्रॉ खेले हैं जबकि चेन्नई ने चार मैचों में तीन जीते और एक गंवाया और एक मैच टाई रहा. कोलकाता को पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स ने ड्रॉ पर रोका जबकि चेन्नई ने मुंबई सिटी एफसी को 5-1 से हराया.
कोलकाता को फार्म में चल रहे स्ट्राइकर फिकरु तेफेरा की कमी खलेगी जो अनुशासनात्मक कारणों से एआइएफएफ का दो मैचों का निलंबन झेल रहे हैं. चेन्नइयिन एफसी ने जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम पर अब तक तीनों मैच खेले हैं. उसके मारकी खिलाड़ी मैनेजर सह कप्तान मार्को मात्तेराजी घरेलू मैदान पर कोलकाता जैसी शीर्ष टीम को हराने को बेताब होंगे.
मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 2006 विश्व कप विजेता मात्तेराजी आइएसएल में पहली बार मैदान पर उतरे और प्रभावी प्रदर्शन किया. अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दाग चुके इलानो और जान मेंडोजा ने उनके द्वारा बनाये गए मौकों को भुनाकर विरोधी डिफेंस को नेस्तनाबूद कर दिया.