कुआलालंपुर : डोपिंग परीक्षण में विफल रहे दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई रविवार को आगे के परीक्षण के लिए नार्वे जाएंगे. मलेशिया के खेल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि देश का एक बैडमिंटन खिलाड़ी हाल में डोप परीक्षण में विफल रहा है लेकिन उन्होंने मूत्र के दूसरे नमूने […]
कुआलालंपुर : डोपिंग परीक्षण में विफल रहे दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई रविवार को आगे के परीक्षण के लिए नार्वे जाएंगे.
मलेशिया के खेल अधिकारियों ने पुष्टि की है कि देश का एक बैडमिंटन खिलाड़ी हाल में डोप परीक्षण में विफल रहा है लेकिन उन्होंने मूत्र के दूसरे नमूने के अगले हफ्ते होने वाले परीक्षण के लंबित रहने तक खिलाड़ी की पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया है.
मलेशियाई मीडिया में हालांकि कहा गया है कि देश के शीर्ष खेल सितारे ली चोंग वेई के शरीर में अगस्त में डेनमार्क में हुई विश्व चैम्पियनशिप के दौरान प्रतिबंध दवा डेक्सामीथासोन के अंश पाये गए. स्टार समाचार पत्र ने कहा है कि परीक्षण पांच नवंबर को होगा. समाचार पत्र में मलेशिया बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष नोर्जा जकारिया के हवाले से जानकारी दी गई है.
नोर्जा से संपर्क नहीं हो पाया है जबकि अन्य अधिकारियों से प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. मलेशिया के अधिकारियों को विफल परीक्षण के बारे में एक अक्तूबर को बताया गया और उन्होंने कहा है कि वे जांच कर रहे हैं जिसमें इस पर भी गौर किया जाएगा कि कहीं दवा मेडिकल उपचार के तहत गलती से तो नहीं ली गई.
ली चोंग वेई पिछले कुछ समय से जांघ की चोट से जूझ रहे हैं और इसके लिए जुलाई में उन्होंने स्टेम सेल के इंजेक्शन भी लिए थे. वर्षों से विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में ली चोंग वेई का दबदबा रहा है लेकिन वह विश्व चैम्पियनशिप या ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहे हैं.
डेनमार्क में ली चोंग वेई फाइनल में चीन के चेन लोंग से हार गए थे. दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुए एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में ली चोंग वेई चिर प्रतिद्वंद्वी चीन के ही लिन डैन से हार गए थे. ली चोंग वेई ने एशियाई खेलों के बाद थकान के कारण टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लिया.