23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL : सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच कल परोक्ष जंग

कोलकाता : 26 अक्‍टूबर को क्रिकेट की दुनिया के दो महान दिग्‍गजों के बीच परोक्ष रूप से जंग देखने को मिलेगा. दरअसल इंडियन सुपर लीग के 13वें मुकाबले में गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता और सचिन की टीम केरल ब्‍लास्‍टर्स के बीच मुकाबला होना है. अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही एटलेटिको डि […]

कोलकाता : 26 अक्‍टूबर को क्रिकेट की दुनिया के दो महान दिग्‍गजों के बीच परोक्ष रूप से जंग देखने को मिलेगा. दरअसल इंडियन सुपर लीग के 13वें मुकाबले में गांगुली की टीम एटलेटिको डि कोलकाता और सचिन की टीम केरल ब्‍लास्‍टर्स के बीच मुकाबला होना है.

अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही एटलेटिको डि कोलकाता की टीम कल इंडियन सुपर लीग में केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ जीत के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. कोलकाता ने अंक तालिका में नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी पर तीन अंक की बढ़त बना ली है.

टूर्नामेंट में अब तक अजेय कोलकाता की टीम के कोच एंटोनियो हबास और स्ट्राइकर फिकरु टेफेरा को हालांकि गोवा में खराब व्यवहार के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड रहा है. दो बार कार्ड दिखाए जाने के कारण फिकरु कल के मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि लीवरपूल के पूर्व स्टार खिलाडी और टीम के कप्तान लुई गार्सिया का भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खेलना संदिग्ध है.
दूसरी तरफ केरल ब्लास्टर्स की नजरें टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने पर टिकी हैं. यह भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बीच भी परोक्ष जंग है. गांगुली कोलकाता जबकि तेंदुलकर केरल टीम के सह मालिक हैं.तेंदुलकर वार्षिक ब्रैडमैन फाउंडेशन डिनर के लिए सिडनी में होने के कारण इस मैच के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. गांगुली हालांकि यहां होंगे और उनके साथ टीम इंडिया के पूर्व साथी वीवीएस लक्ष्मण भी होंगे.
कोलकाता की टीम ने दिवाली की रात हुए मुकाबले में एफसी गोवा को पिछडने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से हराया था. इस मैच में आठ बार पीला कार्ड दिखाया गया.गोवा ने अपने खिलाड़ी ग्रेगरी आर्नोलिन को फिकरु के कथित तौर पर सिर से मारने को देखते हुए आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है. इसके अलावा और फ्रांस के विश्व कप विजेता रोबर्स पिरेस ने भी दावा किया था कि मध्यांतर के समय टनल के समीप एटीके के कोच हबास ने उन्हें मुक्का मारा. गार्सिया और फिकरु की गैरमौजूदगी में टीम के आक्रमण की अगुआई बोर्जा फर्नांडिज और जोफरे मातेयू करेंगे.
दूसरी तरफ केरल के पास कुछ ऐसे खिलाडी मौजूद हैं जिन्हें यहां विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेलने का अनुभव है. ईस्ट बंगाल के स्टार मेहताब हुसैन, पेन ओर्जी, मोहन बागान के सीएस सबीथ इन तीनों ने इसी मैदान पर कई बार अपना जलवा दिखाया है. टीम को इसके अलावा स्काटलैंड में जन्में कनाड़ा के अंतरराष्ट्रीय फारवर्ड इयान ह्युमे से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें