रांची : भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा ने मंगलवार को अपने 14 वर्ष के हॉकी करियर से संन्यास ले लिया. असुंता ने वर्ष 2000 में हॉकी खेलना शुरू किया था. असुंता ने 2011 में अर्जेंटीना में खेले गये चार देशों की प्रतियोगिता में भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुवाई की थी. वह प्रतियोगिता ओलिंपिक क्वालीफायर थी.
वर्तमान में असुंता लकड़ा हॉकी झारखंड की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट और हॉकी इंडिया में एक्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर है. पिछले कुछ महीनों से वह लगातार फिटनेस की समस्या से परेशान थी, जिसके कारण उसका चयन भारतीय टीम में नहीं हो पा रहा था. असुंता भारतीय रेलवे में नौकरी करती है.