रांची : झारखंड राज्य व ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को झारखंड के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. खेलगांव के टिकैत उमराव शूटिंग रेंज में राज्य शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल में तारा शाहदेव ने कमबैक करते हुए 400 में से 370 अंक जुटाये व दूसरे स्थान पर रही. वह सिर्फ छह अंक से 35वें राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाइ करने से चूक गयी.
झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के महासचिव उत्तम चंद ने बताया कि तारा ने अच्छा स्कोर किया, लेकिन वह 376 का स्कोर करती, तो सीधे नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाइ कर जाती. अब उसे नेशनल गेम्स के लिए पात्रता हासिल करने के लिए नवंबर में दिल्ली में होनेवाली नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाइ करना होगा. इस स्पर्द्धा में जमशेदपुर की अंजली दास ने 379 का स्कोर कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया और नेशनल के लिए क्वालीफाइ किया.