इंचियोन:बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने 17वें एशियाई खेलों में शनिवार को भारत के स्वर्ण पदक का खाता खोला. वहीं श्वेता चौधरी ने कांस्य पदक जीता. जीतू ने ओंगनियोन शूटिंग रेंज में पुरुष 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. श्वेता ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया.
ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन को पछाड़ा
दुनिया के पांचवें नंबर के निशानेबाज जीतू ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जज्बे और एकाग्रता का शानदार नजारा पेश करते हुए चीन के वांग झिवेई और दक्षिण कोरिया के दो बार के ओलिंपियन और गत विश्व चैंपियन जोंगोह को पछाड़ कर स्वर्ण जीता. झिवेई और जोंगोह स्वर्ण पदक राउंड में भी जगह नहीं बना सके. जीतू ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में वियतनाम के होंग फुओंग एनगुएन को पछाड़ा, जो एक समय भारतीय निशानेबाज से आगे चल रहे थे. जीतू ने अंतिम शॉट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वियतनाम के निशानेबाज ने अंतिम प्रयास में 5.8 का बेहद खराब स्कोर बनाया.
जबकि जीतू ने 8.4 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. जीतू का कुल स्कोर 186.2, जबकि एनगुएन का 183.4 रहा. चीन के ङिावेई ने 165.6 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया. हाल में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतनेवाले जीतू ने इस तरह स्वर्ण पदक का ‘ग्रैंड डबल’ पूरा किया, क्योंकि उन्होंने इसी साल ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था.
एशियाड में स्वर्ण जीतने वाले चौथे भारतीय शूटर जीतू एशियाई खेलों का खिताब जीतनेवाले जसपाल राणा के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय पिस्टल निशोनबाज हैं. वह एशियाई खेलों का स्वर्ण जीतनेवाले कुल चौथे भारतीय निशानेबाज हैं. जीतू और जसपाल के अलावा शाटगन विशेषज्ञ रणधीर सिंह ने 1978, जबकि रंजन सोढी ने 2010 में स्वर्ण पदक जीता था.
नियमित गन के बिना श्वेता ने जीता पदक
श्वेता चौघरी ने अपनी नियमित पिस्टल के बिना चुनौती पेश करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ भारत को मौजूदा एशियाई खेलों का पहला पदक दिलाया. फरीदाबाद की निशानेबाज श्वेता ने शूट ऑफ में चीन की विरोधी को पछाड़कर कुल 176.4 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पक्का किया. चीन की झांग मेंगयुआन ने 202.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक, जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया की जुंग जी हेई ने 201.3 अंक के साथ रजत पदक जीता. श्वेता की टीम की साथियों हिना सिद्धू (378) और 16 वर्षीय मलाइका गोयल (373) खराब प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 13वें और 24वें स्थान पर रहीं. भारतीय टीम 1134 अंक के साथ 14 देशों में पांचवें स्थान पर रही. चीन ने 1146 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. चीनी ताइपे (1141) को रजत, जबकि मंगोलिया (1140) को कांस्य पदक मिला. मेजबान कोरिया चौथे स्थान रहा.
आज जीतू के साथ समरेश और प्रकाश
पहले दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले जीतू राय रविवार को एक बार फिर देश के लिए पदक जीतने की कोशिश करेंगे. जीतू रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में होड़ करेंगे. इस स्पर्धा में भारत की ओर से समरेश जंग और प्रकाश नानजप्पा भी हिस्सा लेंगे. किसी जमाने में पिस्टल किंग के नाम से मशहूर रहे जंग लंबे समय बाद बड़ी प्रतियोगिता में वापसी कर रहे हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल में टीम इवेंट और व्यक्तिगत इवेंट के स्वर्ण पदक जीते जाने हैं. इसके अलावा ट्रैप शूटिंग का पदक राउंड भी रविवार को ही खेला जायेगा.