बेलो होरिजोंटे (ब्राजील) : जर्मनी ने गोलों की बारिश करते हुए मंगलवार देर रात यहां फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील को 7-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. जर्मनी की टीम ने पहले हाफ के शुरुआती 40 मिनट का खेल होने तक 5-0 से बढ़त बना ली थी. जर्मनी के स्ट्राइकर थॉमस मूलर ने 11वें मिनट में गोल दाग कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी.
23वें मिनट में मिरोस्लाव क्लोस ने गोल करके बढ़त 2-0 की कर दी. मिडफील्डर टोनी क्रूस ने 24वें और 26वें मिनट में लगातार दो गोल दाग कर ब्राजील के खेमे में खलबली मचा दी. इसके बाद पांचवां गोल सैमी खेदिरा ने 29वें मिनट में किया. जर्मनी ने सिर्फ छह मिनट के अंदर चार गोल किये.
मैच के दूसरे हाफ में ब्राजील की टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जर्मनी के गोलकीपर न्यूअर ने कई शानदार बचाव कर कोई गोल नहीं होने दिया. दूसरे हाफ के 69वें मिनट में आंद्रे शुर्ले ने कप्तान फिलिप लाम के दाहिने छोर से दिये गये पास पर गोल कर जर्मन टीम का स्कोर 6-0 कर दिया. टीम के लिए सातवां गोल और अपना दूसरा गोल शुर्ले ने मैच के 79वें मिनट में किया. ब्राजील की ओर से एकमात्र गोल मैच के अंतिम क्षणों में ऑस्कर ने किया.
इससे पहले, मेजबान ब्राजील की टीम अपने प्रमुख स्ट्राइकर नेमार के बगैर सेमीफाइनल खेलने मैदान में उतरी. नेमार क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गये थे. पूरे मैच के दौरान नेमार की कमी नजर आयी. इसके अलावा ब्राजील का डिफेंस काफी कमजोर नजर आया. दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को अर्जेटीना का मुकाबला नीदरलैंड से होगा.
जर्मनी की ओर से गोल करनेवाले
थॉमस मूलर एक गोल
मिरोस्लाव क्लोस एक गोल
टोनी क्रूस दो गोल
सैमी खदीरा एक गोल
आंद्रे शुर्ले दो गोल