नयी दिल्लीः भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में पहली बार पांचवीं पायदान पर पहुंच गई. सानिया का यह सफर आसान नहीं था. सानिया मिर्जा भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय खिलाड़ियों में एक हैं. उनकी स्टाइल को आज भी कई युवा लड़कियां फॉलो करतीं हैं. सानिया के शादी के बाद तरह- तरह के सवाल उठने लगे थे. सानिया ने भारत के करोड़ो चाहने वालों का दिल तोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी कर ली.
शादी के बाद उनके प्रशंसको के मन में एक ही सवाल था क्या वह(सानिया) भारत के लिए खेलती रहेंगी या खेल पर ध्यान लगाना छोड़कर अपने पारिवार पर ध्यान देंगी. लेकिन सानिया ने अपने चाहने वालो का पूरी तरह ध्यान रखा. उन्होंने टेनिस से रिश्ता नहीं तोड़ा.उन्होंने एक इंटरव्यू में इसपर खुलकर बातचीत करते हुए कहा था,अगर कोई महिला प्रोफेशनल एथलीट बनना चाहती है तो इसमें धर्म और जाति की कोई भूमिका नहीं होती.
लेकिन उप महाद्वीप की संस्कृति का असर जरूर पड़ता है." उन्होंने अपने पति के भी खेल से जुड़े होने का फायदा भी बताया, जो खेल को समझते हों और उच्चतम स्तर पर ख़ुद खेल चुके हों, उनसे शादी का फ़ायदा तो होता ही है. सानिया के इन बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनमें मुकाम पर पहुंचने की ललक पहले से थी.