27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विम्बलडन:फेडरर और जोकोविच के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

लंदन : सात बार के चैम्पियन रोजर फेडरर ने मिलोस राओनिच को हराकर नौवीं बार विम्बलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच से होगा.दोनों के बीच यह 35वां मुकाबला होगा. फेडरर ने राओनिच को 6.4, 6.4, 6.4 से हराया जबकि सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रिगोव दिमित्रोव को 6.4, […]

लंदन : सात बार के चैम्पियन रोजर फेडरर ने मिलोस राओनिच को हराकर नौवीं बार विम्बलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच से होगा.दोनों के बीच यह 35वां मुकाबला होगा. फेडरर ने राओनिच को 6.4, 6.4, 6.4 से हराया जबकि सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ग्रिगोव दिमित्रोव को 6.4, 3.6, 7.6, 7.6 से हराकर तीसरी बार विम्बलडन फाइनल में प्रवेश किया. फेडरर की नजरें रिकार्ड आठवें विम्बलडन और 18वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर होगी. वहीं फेडरर 25वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं.

आंद्रे अगासी के बाद 32 वर्षीय फेडरर किसी गै्रेंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाडी हैं. अगासी 2005 आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में पहुंचे तब उनकी उम्र 33 वर्ष थी. इससे पहले 2011 में विम्बलडन चैम्पियन रह चुके जोकोविच अपने सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं थे लेकिन उन्होंने जबर्दस्त जुझारुपन दिखाते हुए बुल्गारिया के 11वीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को तीन घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में हराया. जोकोविच 14वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे हैं जिन्हें पिछली बार फाइनल में एंडी र्मे ने हराया था. जोकोविच यदि खिताब जीतते हैं तो सितंबर 2013 के बाद पहली बार रफेल नडाल से नंबर एक का ताज छीन लेंगे.

जोकोविच ने कहा,‘‘ मैने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बाद में उसे वापसी का मौका दे दिया. चौथा सेट किसी भी दिशा में जा सकता था लेकिन मुङो खुशी है कि मैं फाइनल में पहुंचा.’’ जोकोविच ने कहा ,‘‘यह भविष्य के सितारे के खिलाफ विम्बलडन सेमीफाइनल था. उसने कुछ बेहतरीन शाट्स लगाये लिहाजा यह कठिन मैच था.’’ क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन र्मे को हराने वाले दिमित्रोव अपने उस फार्म को कायम नहीं रख सके. वह हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने से पहली बार रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच जायेंगे.

पहले सेट में जोकोविच ने दिमित्रोव की खराब सर्विस पर बढत बना ली. उसने दूसरे सेट में 2.1 की बढत बनाई लेकिन बैकहैंड पर खराब खेल की वजह से छठे गेम में दिमित्रोव को वापसी का मौका दे दिया. दिमित्रोव की गर्लफ्रेंड मारिया शारापोवा यह मुकाबला देखने के लिये प्लेयर्स बाक्स में मौजूद थी. दिमित्रोव ने कुछ अच्छे विनर लगाये और जोकोविच की सर्विस तोडकर 5.3 की बढत बना ली. तनाव और कई गलतियों के बीच खेले गए मुकाबले में जोकोविच ने तीसरा सेट टाइब्रेकर में जीता.

चौथे सेट के तीसरे गेम में दिमित्रोव ने दो डबलफाल्ट कर डाले जिससे जोकोविच ने 2.1 की बढत बना ली. अगले गेम में हालांकि जोकोविच की सर्विस टूटी जिससे दिमित्रोव को फिर वापसी का मौका मिला. फिसलन भरे कोर्ट से नाखुश दिख रहे जोकोविच ने तीन ब्रेक प्वाइंट बचाकर स्कोर स्कोर 3.3 कर लिया. दिमित्रोव मुकाबले को टाइब्रेकर तक ले गया और 6.3 की बढत बना ली. बाद में जोकोविच ने तीन सेट प्वाइंट बचाकर जीत अपने नाम की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें