रियो डि जिनेरियो : पांच बार के चैम्पियन ब्राजील का विश्व कप के अंतिम 16 राउंड में चिली को पेनल्टी शूटआउट में हराने वाले मैच ने ट्विटर पर नये रिकार्ड बनाये.‘द इंडिपेंडेंट डाट को डाट यूके’ के अनुसार यह ट्विटर पर विश्व कप का सबसे चर्चित मुकाबला रहा. ब्राजील ने यह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. इस मैच में करीब 1.64 करोड ट्वीट हुए और हर कोई सिर्फ ब्राजील बनाम चिली विश्व कप के पेनल्टी शूटआउट वाले मैच पर ही चर्चा कर रहा था.
इस मैच के दौरान सीधे प्रसारण में प्रति मिनट सबसे ज्यादा ट्वीट किये गये. जब गोंजालो जारा अंतिम पेनल्टी किक से चूक गये तो ट्विटर पर प्रत्येक मिनट ट्वीट की संख्या 389,000 हो गयी. इससे ट्विटर का पिछला 382,000 ट्वीट का रिकार्ड टूट गया जो एनएफएल के सुपर बॉल के दौरान रहा था. विश्व कप के ट्वीट रिकार्ड में इस मैच ने इससे पहले ब्राजील और क्रोएशिया के बीच 12 जून को शुरुआती मैच के रिकार्ड तो तोड दिया. यह उस मैच से 34 प्रतिशत ज्यादा रहा.