रियो डि जेनेरियो : फीफी वर्ल्ड कप अपनी चरम पर है. ऐसे में प्रशंसकों का तनाव में रहना लाजमी है. एक ऐसा वीडियों है जो इस वक्त सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. इस वीडियों में ब्राजील का एक प्रशंसक अपने टीवी को फोड़ता हुआ दिख रहा है.
दरअसल ब्राजील का एक फुटबाल प्रेमी अपनी टीम के विश्वकप मुकाबले के अंतिम क्षणों के तनाव को सहन नहीं कर पाया और उसने आपा खोते हुए अपने टेलीविजन की स्क्रीन तोड दी.
ब्राजील के फुटबाल प्रशंसक राफेल गैंबारिम शनिवार को चिली के खिलाफ अपनी टीम के पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने अपना टेलीविजन तोड दिया.यूट्यूब पर इस वीडियो को 36 हजार से अधिक बार देखा गया है जबकि फेसबुक पर इसे 34 हजार बार शेयर किया गया है.