27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी और अमेरिका के बीच भी मुकाबला आज

रेसिफे : जर्मनी की टीम अंतिम 16 में जगह बनाने के इरादे के साथ गुरुवार को यहां जब अमेरिका का सामना करेगी तो उसे वर्ल्ड कप की सबसे कुख्यात घटनाओं में से एक को भुलाकर मैदान पर उतरना होगा. जर्मनी और अमेरिका दोनों के ही ग्रुप जी के अपने अंतिम मुकाबलों से पूर्व चार-चार अंक […]

रेसिफे : जर्मनी की टीम अंतिम 16 में जगह बनाने के इरादे के साथ गुरुवार को यहां जब अमेरिका का सामना करेगी तो उसे वर्ल्ड कप की सबसे कुख्यात घटनाओं में से एक को भुलाकर मैदान पर उतरना होगा. जर्मनी और अमेरिका दोनों के ही ग्रुप जी के अपने अंतिम मुकाबलों से पूर्व चार-चार अंक हैं और अगर दोनों के बीच होनेवाला मैच ड्रॉ रहता है तो ये दोनों ही टीमें अगले दौर में प्रवेश कर जायेंगी. ऐसी स्थिति में पुर्तगाल और घाना वर्ल्ड कप से बाहर हो जायेंगे, जिन्हें ब्रासीलिया में आपस में भिड़ना है.

यह मैच इसलिए भी आकर्षण का केंद्र है क्योंकि जर्मनी के कोच जोकिम लोव और अमेरिका के कोच जुर्गेन क्लिंसनमैन पुराने मित्र हैं. इस मैच पर हालांकि 1982 में ऑस्ट्रिया और पश्चिम जर्मनी के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबले का साया भी मंडरा रहा है.

स्पेन के गिजोन शहर में खेले गये इस मैच के बाद उस समय विवाद हो गया था जब संभवत: षड्यंत्र करके जर्मनी को 1-0 से जीतने दिया जिससे यह टीम क्वालिफाइ कर गयी जबकि अल्जीरिया बाहर हो गया. इस मैच का असर अब भी देखने को मिलता है.

फीफा ने इसके बाद अपने नियमों में बदलाव करते हुए आदेश किया कि किसी भी ग्रुप के सभी अंतिम मुकाबले एक साथ खेले जायेंगे. हालांकि क्लिंसमैन ने इस बार किसी तरह के समझौते के सुझाव को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह जर्मनी का इतिहास है अमेरिका का नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें