नयी दिल्ली : आठ बार का ओलंपिक चैंपियन भारत हाल में जारी एफआइएच विश्व हाकी रैंकिंग में पुरुष टीम वर्ग में नौवें स्थान पर है. भारत 1458 रेटिंग अंकों के साथ नौंवे स्थान पर है. उसे इस महीने नीदरलैंड के हेग में हुए विश्व कप में नौवें स्थान पर रहने के कारण एक स्थान गंवाना पड़ा है.
विश्वकप में नौवें-दसवें स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में भारत से हारने वाली दक्षिण कोरियाई टीम 1490 अंकों के साथ भारत से एक पायदान आगे आठवें स्थान पर है. विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज है. यह टीम लगातार 11 वर्ष से पुरुष रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान में शामिल रही है. विश्वकप उपविजेता नीदरलैंड रैंकिंग में दूसरे जबकि जर्मनी तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा, बेल्जियम चौथे, इंग्लैंड पांचवें, न्यूजीलैंड छठे और अर्जेंटीना सातवें स्थान पर है.
उधर, महिला रैंकिंग में भारत 13वें स्थान पर बना हुआ है. महिला विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली नीदरलैंड टीम शीर्ष पर मौजूद है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे तथा अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है.