साल्वाडोर : ईरान को वर्ल्ड कप के अंतिम 16 में प्रवेश के लिए बुधवार को बोस्निया को हराना होगा साथ ही यह भी दुआ करनी होगी कि नाईजीरिया की टीम अर्जेटीना से हार जाये. ईरान की टीम नाईजीरिया के साथ गोल रहित ड्रॉ के बाद ग्रुप में एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. टीम को अर्जेन्टीना के खिलाफ 1-0 से शिकस्त ङोलनी पड़ी थी. साल्वाडोर के एरेना फोंटे नोवा मे अब तक गोल की बरसात देखने को मिली हैं.
यहां तीन मैचों में 17 गोल हो चुके हैं. यहां हुए पहले मैच में नीदरलैंड ने स्पेन को 5-1 हराया जबकि जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से शिकस्त दी. वहीं, फ्रांस ने स्विट्जरलैंड को 5-2 से हराया. ईरान की टीम की नजरें भी कुछ ऐसा ही करने पर टिकी होंगी.