मियामी : तीन बार की चैंपियन वीनस विलियम्स ने तीन मैच प्वांइट बचाकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनायी जहां उनका मुकाबला मौजूदा चैंपियन योहाना कोंटा से होगा.
विश्व में आठवीं रैंकिंग की वीनस ने नीदरलैंड की 29वीं रैंकिंग की किकी बर्टन्स को 5-7, 6-3, 7-5 से हराया. पहले सेट में वीनस ने 5-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने तीन सेट प्वाइंट गंवाये. बर्टन्स ने लगातार सात गेम जीतकर यह सेट अपने नाम किया.
दूसरा सेट भी उतार चढ़ाव वाला रहा लेकिन वीनस वापसी करने में सफल रही. तीसरे सेट में 37 वर्षीय वीनस 1-4 से पीछे चल रही थी. बर्टन्स 5-3 के स्कोर पर मैच के लिये सर्विस कर रही थी लेकिन दो मैच प्वाइंट का फायदा उठाने में नाकाम रही. अगले गेम में फिर से उन्हें मैच प्वाइंट मिला लेकिन वीनस ने इसका बचाव करके आखिर में जीत दर्ज की.
एक अन्य मैच में कोंटा ने बेल्जियम की एलिस मार्टन्स को 6-2, 6-1 से हराया. चौथी वरीयता प्राप्त, एलिना स्वितलोना, मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको और रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग भी अगले दौर में पहुंच गयी हैं.