सोल : शीतकालीन ओलिंपिक में दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के सहयोग के बीच दक्षिण कोरिया के कुछ रूढ़िवादी कार्यकर्ताओं ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की बड़ी तस्वीर को आग के हवाले कर दिया. यह घटना उस वक्त इुई जब शीतकालीन ओलिंपिक के मद्देनजर उत्तर कोरिया के बेहद ही लोकप्रिय लड़कियों के बैंड ‘मोरानबोंग बैंड’ की प्रमुख ह्योन सोंग वूल वहां से गुजर रही थी.
ह्योन ओलिंपिक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन करनेवाले उत्तर कोरिया के कलाकारों की प्रतिनिधि है. ह्योन रविवारको दो दिनों के लिए यहां पहुंची तो 150-200 कार्यकर्ता उनके दौरे का विरोध करते हुए नारेबाजी करने लगे. ह्योन ने प्रदर्शनकारियों को देखा, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया. जब वह वहां से चली गयी तो प्रदर्शनकारियों ने किम की तस्वीर, उत्तर कोरिया का झंडा और दोनों देशों के ‘एकीकृत झंडे’ को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने दोबारा फोटो को आग लगा दी. दक्षिण कोरिया की पुलिस मामले की जांच कर रही है.