21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदी की सबसे महंगी फाइट शुरू, रिंग में मेवेदर को मेकग्रेगर देंगे चुनौती, 38.32 अरब दांव पर

अमेरिका के बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर और आयरलैंड के मिक्स मॉर्शल आर्ट्स सुपरस्टार कोनॉर मेकग्रेगर के बीच रविवार को जब भिड़ंत होगी, तो दुनिया इसे सबसे महंगी फाइट के तौर पर याद रखेगी. इस मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है. 200 देशों के करीब एक अरब लोगों के इस मैच […]

अमेरिका के बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर और आयरलैंड के मिक्स मॉर्शल आर्ट्स सुपरस्टार कोनॉर मेकग्रेगर के बीच रविवार को जब भिड़ंत होगी, तो दुनिया इसे सबसे महंगी फाइट के तौर पर याद रखेगी. इस मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिला है.
200 देशों के करीब एक अरब लोगों के इस मैच के देखने की उम्मीद
भारतीय दर्शक
इस मुकाबले का प्रसारण ऑनलाइन भी देख सकते हैं.
यह मुकाबला रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से होगा.
38.32 अरब रुपये लगे दांव पर
फ्लॉयड मेवेदर
ताकत : अनुभव और तेज दिमाग
कमजोरी : विपक्षी के बारे में जानकारी की कमी
शैली : गलत तकनीक का प्रयोग नहीं करते, प्रतिद्वंद्वी से दूरी बनाये रखते हैं

सावधानी : शरीर को मोड़कर करते हैं खतरे से बचाव
मौका नहीं दते : मेवेदर विरोधी पर जल्दी-जल्दी प्रहार करते हैं व मौका नहीं देते.
कोनॉर मेकग्रेगर
ताकत : शक्तिशाली पंच व लड़ने की कई शैली
कमजोरी : अनुभवहीन हैं
शैली : यह रेफरी के धैर्य को चुनौती दे फाइट लड़ते हैं.
आगे : मेकग्रेगोर के पास केवल शक्तिशाली पंच ही एक ऐसी चीज है. जिसका लाभ उसे मेवेदर के साथ मुकाबले में मिलेगी.
थोड़ा अलग : बांयें हाथ के खब्बू खिलाड़ी हैं. इसका फायदा मिलेगा. वह विरोधियों को मौका नहीं देते हैं.
सबसे महंगी फाइट क्यों?
24.97 अरब रुपये है पुरस्कार राशि, जो भारत की सबसे बड़ी लीग आइपीएल की इनामी राशि से 350 गुणा अधिक
1.20 अरब रुपये के प्रयोजक जुड़े मेवेदर के साथ
विजेता को जो बेल्ट मिलेगा वह इटली के घड़ियाल की खाल से बना है. डेढ़ किलो सोने व 3360 हीरे, 600 नीलम और 300 पन्ना रत्न जड़े हुए हैं
फाइट के सभी टिकट बिके
20 हजार दर्शकों वाले लास वेगास के टी-मोबाइल एरीना के सारे टिकट बिक गये हैं
6400 से लेकर 16 हजार रुपये हैं टिकटों का मूल्य
2015 में मैनी पैकियावो के साथ हुई भिड़ंत में मेवेदर को 150-200 मिलियन डॉलर मिले थे, जो सदी की सबसे महंगी फाइट थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें