29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत ही निराशाजनक रही बोल्ट की विदाई, पूरी नहीं कर सके आखिरी रेस

लंदन, 13 अगस्त (भाषा) उसेन लियो बोल्ट के लिये ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के इतिहास में अपने दशक भरे दबदबे का अंत अच्छा नहीं रहा क्योंकि वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यहां चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुष चार गुणा 100 मीटर रेस को समाप्त नहीं कर सके. यह उनकी अंतिम विश्व चैम्पियनशिप […]

लंदन, 13 अगस्त (भाषा) उसेन लियो बोल्ट के लिये ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के इतिहास में अपने दशक भरे दबदबे का अंत अच्छा नहीं रहा क्योंकि वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण यहां चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुष चार गुणा 100 मीटर रेस को समाप्त नहीं कर सके. यह उनकी अंतिम विश्व चैम्पियनशिप की आखिरी स्पर्धा थी और उनसे स्वणर्मि विदाई की उम्मीद की जा रही थी लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अपने करियर की अंतिम रेस में 30 वर्षीय बोल्ट ने जमैकाई साथी योहान ब्लेक से बेटन ली, लेकिन तभी उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. उन्होंने कोशिश की, लेकिन सब व्यर्थ गया, क्योंकि वह रेस की अंतिम लैप में ब्रिटिश और अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों का पीछा नहीं कर सके.

बोल्ट ने लंबे कदम बढ़ाने शुरू किये, लेकिन वह अपनी चिर परिचित रफ्तार नहीं ला सके और लड़खड़ाकर कुछ कदम आगे बढ़ते हुए गिर गये, वह दर्द से कराह रहे थे. जमैका टीम के डाक्टर केविन जोंस ने बाद में कहा, ‘उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा दर्द रेस हारने की निराशा से है. पिछले तीन हफ्ते उनके लिए काफी कठिन रहे हैं.’ ओलिंपिक स्टेडियम में यह दृश्य काफी दुखद था, जहां उन्होंने 2012 ओलिंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किये थे. बोल्ट निराशा में घुटने के बल बैठ गये और अपना सिर उन्होंने अपने हाथों में रख दिया. वह काफी देर तक अकेले ट्रैक पर ऐसे ही बैठे रहे और ब्लेक व टीम के अन्य साथियों जूलियन फोर्टे और ओमर मैकलियोड ने उन्हें घेर लिया.

जमैका के इस लंबी कद काठी का एथलीट को मदद करके उठाया गया, लेकिन वह फिनिशिंग लाइन पर लड़खड़ा रहे थे. दर्शकों ने तालियां बजाकर उसका प्रोत्साहन किया. परिणाम के बोर्ड पर हालांकि जमैका टीम के आगे डीएनएफ (रेस पूरी नहीं की) दिख रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें