लंदन :विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे दिन ब्रिटेन के एल्ड डेविस ने पुरुषों के F42 डिस्कस थ्रो स्पर्धा में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाकर गोल्ड पर कब्जा जमाया. घरेलू दर्शकों के सामने डेविस ने 51.54 मीटर का थ्रो कर के पदक अपने नाम किया. हालांकि वो अपने पहले प्रयास में असफल रहे.
डेविस का कहना है कि उनका शरीर डिस्कस थ्रो के लिए कुछ ज्यादा ही बड़ा है. हालांकि उनके प्रदर्शन से तो ऐसा नहीं लगता है. उनका अगला लक्ष्य F42 शॉट पुट पर होगा. इस स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है.