10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल मैच दौरान आपस में भिड़े समर्थक, 8 की मौत, 49 गंभीर रुप से घायल

डकार : सेनेगल फुटबॉल लीग कप फाइनल के दौरान दोनों टीमों के समर्थकों के बीच झगड़े के बाद मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गयी. सरकारी एपीएस समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 49 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इसके कारण बड़ी संख्या में अग्निशमन दल और एंबुलेंस को वहां भेजा […]

डकार : सेनेगल फुटबॉल लीग कप फाइनल के दौरान दोनों टीमों के समर्थकों के बीच झगड़े के बाद मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गयी. सरकारी एपीएस समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार 49 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इसके कारण बड़ी संख्या में अग्निशमन दल और एंबुलेंस को वहां भेजा गया.

एएफपी के एक पत्रकार के अनुसार यूएस ओकोम और स्टेड डि मबोर के बीच फाइनल के लिये स्टेडियम खचाखच भरा था. अतिरिक्त समय में जब स्कोर 2-1 था तब यूएस ओकाम के समर्थकों ने स्टेड डि मबोर के प्रशंसकों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिये. जिसके बाद दर्शक स्टेडियम छोड़कर निकलने लगे. इसके बाद एक दीवार भी गिर गयी जबकि पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और स्टेडियम में अफरातफरी का माहौल बन गया.

घटना के गवाह शेख मबा डियोप ने कहा, ‘ ‘अचानक ही दीवार गिर गयी. हम सभी जानते थे कि हमारे किसी करीबी ने अपनी जिंदगी गंवा दी होगी क्योंकि दीवार सीधे लोगों पर गिरी थी. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें