कराची : ब्राजील के रोनाल्डिन्हो, राबर्टो कार्लोस के अलावा मैनचेस्टर युनाइटेड के रियान गिग्स समेत कई पूर्व फुटबॉलरों को पाकिस्तान में दोस्ताना मैच खेलने के लिये तीन से छह लाख डालर का भुगतान किया गया है.
इनके अलावा निकोलस अनेल्का, राबर्ट पाइरेस, डेविड जेम्स, जार्ज बोटेंग और लुई बोआ मोर्टे भी इन मैचों में भाग लेंगे. खिलाड़ी पाकिस्तानी सेना के विशेष विमान से आज सुबह यहां पहुंच गए. दो नुमाइशी मैच कराची और लाहौर में खेले जायेंगे जिनका आयोजन लेजर लीग्स एंड वर्ल्ड ग्रुप ने पाकिस्तान में खेलों को बढ़ावा देने के लिये किया है.
न्यूज इंटरनेशनल अखबार के अनुसार लेजर लीग रोनाल्डिन्हो को इसके लिये छह लाख डालर दे रहा है जबकि बाकी खिलाडियों को तीन से चार लाख डालर दिये जा रहे हैं. इन सितारों के साथ खेल रहे पाकिस्तानी फुटबॉलरों ने शिकायत की है कि उन्हें कोई भुगतान नहीं किया जा रहा. इन मैचों की टिकट दर दो हजार से तीस हजार के बीच है.