7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंची, कोरोना के बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने वाली बनेगी पहली टीम

कोरोना वायरस के इस दौर में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के साथ दो दो हाथ करने के लिए मैनचेस्टर पहुंच गई है.

कोरोना वायरस के इस दौर में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के साथ दो दो हाथ करने के लिए मैनचेस्टर पहुंच गई है. वेस्टइंडीज की टीम इस दोरे पर इंग्लैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टीम के कप्तान जेसन होल्डर को बनाया गया है, जिसके साथ 39 सदस्यीय टीम इंग्लैंड गई है.

कोविड-19 के कारण अभी क्रिकेट की सारी गतिविधियां बंद हैं. और ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए दूसरे देश का दौरा करने वाली पहली टीम बन गयी है. खिलाड़ियों को दो विशेष विमान के जरिये इंग्लैंड लाया गया है. बता दें कि कि यह सभी मैच जैव सुरक्षित वातावरण में खेले जाएंगे. जिसमें दर्शकों के आने की अनुमति नहीं है.

Also Read: यूनिस खान बने पाकिस्तान के नये बल्लेबाजी कोच, ये पूर्व स्पिनर बने गेंदबाजी कोच

कैरिबियाई टीम ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पहुंचने के बाद अभी पृथकवास में ही रहेगी. पृथकवास की अवधि 14 दिनों का होगा. इससे पहले कैरिबियाई खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर कोविड-19 की जांच की गई जिसके बाद ही सभी खिलाड़ी विमान में प्रवेश किए.

बता दें पहला टेस्ट आठ जुलाई से एजेस बॉउल में खेला जाएगा, जबकि दूसरा (16 से 20 जुलाई) और तीसरा (24 से 28 जुलाई) टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में होंगे. इस तरह से तीनों टेस्ट मैच 21 दिन के अंदर खेले जाएंगे. इन मैदानों को इसलिए चुना है क्योंकि इन मैदानों के अंदर में ही होटल की व्यवस्था है. जिस स्टेडियम में होटल की व्यवस्था नहीं है उन स्टेडियम के समीप होटल की व्यवस्था की गयी है. ताकि इनमें जैव सुरक्षित वतावरण तैयार किया जा सके. जैव सुरक्षित वातावरण में रहने के कारण खिलाड़ी अपने स्थल से बाहर नहीं निकल पाएंगे और इसलिए वेस्टइंडीज ने दौरे के लिए 14 मुख्य खिलाड़ियों के अलावा 11 रिजर्व खिलाड़ियों को भी टीम में रखा है.

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी अपनी स्वेच्छा से इंग्लैंड दौरे पर जाने से मना कर दिया. जिन तीन खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया है वो हैं डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमेयर और कीमो पॉल. कप्तान जेसन होल्डर ने रवाना होने से पहले इस दौरे को क्रिकेट के लिए बड़ा कदम करार दिया था. उन्होंने कहा, ‘हम सीरीज के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं और यह खेलों विशेषकर क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ा कदम है.’

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें