21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wisden Cricketers Of The Year: रोहित शर्मा और बुमराह को विजडन ने चुना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, देखें लिस्ट

रोहित शर्मा और बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के डेवोन कोंवे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर डेन वान नीकर्क को भी विजडन ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को विजडन के 2022 अंक में ‘वर्ष के क्रिकेटर’ (Wisden Cricketers of the Year) चुने गए पांच खिलाड़ियों में रखा गया है.

रोहित और बुमराह के अलावा ये खिलाड़ी भी चुने गये बेस्ट क्रिकेटर

रोहित शर्मा और बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के डेवोन कोंवे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर डेन वान नीकर्क को भी विजडन ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना.

Also Read: IPL 2022: रोहित शर्मा ने आईपीएल में बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे अधिक बार हुए शून्य पर आउट

इंग्लैंड के जो रूट को चुना गया वर्ष का अग्रणी क्रिकेटर

इंग्लैंड के जो रूट को वर्ष का अग्रणी क्रिकेटर चुना गया जबकि दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की बल्लेबाज लिजेले ली को अग्रणी महिला क्रिकेटर चुना गया है.

Also Read: IPL 2022 : देवदत्त पडिक्कल ने एमएस धोनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ा

मोहम्मद रिजवान को वर्ष का टी20 क्रिकेटर चुना गया

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वर्ष का टी20 क्रिकेटर चुना गया. बुमराह ने पिछले सत्र में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने ओवल पर शानदार स्पैल डालकर टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई. वहीं रोहित ने चार टेस्ट में 52 . 57 की औसत से 368 रन बनाये. उन्होंने ओवल पर 127 रन की पारी खेली.

जो रूट ने पिछले कैलेंडर वर्ष में 1708 रन बनाये

रूट ने पिछले कैलेंडर वर्ष में 1708 रन बनाये जो क्रिकेट के इतिहास में एक वर्ष में तीसरा सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड है. ली ने 2021 में वनडे क्रिकेट में 90 से ऊपर की औसत से रन बनाये जिसमें भारत के खिलाफ शृंखला में चार पारियों में 288 रन शामिल हैं. रिजवान ने 2021 में 27 टी20 में 1329 रन बनाये जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें