कराची: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंसग प्ररकण की जांच के दायरे में कथित तौर पर असद राउफ के आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने अंपायरों को अनुबंधित करने पर विचार कर रहा है जिससे कि उन्हें उनके काम और गतिविधियों के प्रति जवाबदेह बनाया जा सके.
पीसीबी के विश्वस्त सूत्र ने प्रेट्र को बताया कि बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ ने अंपायरों को अनुबंधित कर्मचारी बनाने के निर्देश दिए हैं.
सूत्र ने कहा, ‘‘इसका कारण उनकी गतिविधियों पर नियंत्रण और उन पर तथा उनके काम पर निगरानी रखना है. हम उन्हें बोर्ड के साथ अनुबंध के अंतर्गत लाना चाहते हैं.’’