बेंगलुरू : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन की खेल समाप्ति पर भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिये हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 126 रन की बढ़त बना ली है. खेल समाप्ति पर चेतेश्वर पुजारा 70 रन और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर भारतीय पारी में संभाले रखा था.
आज सुबह आस्ट्रेलिया की पहली पारी276 रन पर सिमट गयी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गयी और जल्दी-जल्दी चार विकेट गिर गये. विराट कोहली दूसरी पारी में भी प्लॉप साबित हुए हैं और मात्र 15 रन पर उन्हें हेजलवुड ने पगबाधा आउट कर दिया. उनके बाद रविंद्र जडेजा भी सस्ते में निपट गये.
भारत ने अपनी दूसरी पारी की तेज शुरुआत की. लोकेश राहुल और अभिनव मुकुंद क्रीज ने लंच तक 38 रन बनाये थे. लेकिन लंच के बाद अभिनव मुकुंद का विकेट गिर गया. मुकुंद के बाद पुजारा बैटिंग के लिए आये हैं.
आज बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 10 गेंद में तीन विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों का सफाया किया जिससे भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में मेहमान टीम को 276 रन पर समेट दिया.
आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (84 रन पर दो विकेट) ने तीसरे दिन सुबह सबसे पहले मिशेल स्टार्क (26) को पवेलियन भेजा जिसके बाद जडेजा (63 रन पर छह विकेट) ने मैथ्यू वेड (40), नाथन लियोन (00) और जोश हेजलवुड (01) को आउट करके आस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया.
आस्ट्रेलिया ने हालांकि बल्लेबाजी के लिए मुश्किल इस पिच पर भारत के 189 रन के जवाब में 87 रन की महत्वपूर्ण बढत हासिल की.
भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 38 रन बना लिए हैं. लोकेश राहुल 20 जबकि अभिनव मुकुंद 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. आस्ट्रेलिया की बढत अब सिर्फ 49 रन की रह गई है.
आस्ट्रेलिया की टीम आज छह विकेट पर 237 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 16 . 4 ओवर 39 रन जोडकर अपने बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए.
स्टार्क के आउट होने के बाद आस्ट्रेलिया ने बाकी बचे तीन विकेट 4 . 4 ओवर में सिर्फ सात रन जोड़कर गंवाए. ये सभी विकेट जडेजा की झोली में गए.
भारत को आज पहली सफलता दिन के 12वें ओवर में मिली जब स्टार्क अश्विन की गेंद पर छक्का जडने की कोशिश में बाउंड्री पर जडेजा के हाथों लपके गए.
जडेजा ने इसके बाद लगातार गेंदों पर वेड और लियोन को पगबाधा किया. दोनों बल्लेबाजों ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायरों ने दोनों ही मौकों पर मैदानी अंपायर के फैसले को सही करार दिया. बायें हाथ के इस स्पिनर ने अपने अगले ओवर में हेजलवुड को लांग आन पर राहुल के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया.