11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय क्रिकेट के लिए कामयाबियों भरा साल 2016

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2016 की शुरुआत भले उम्मीदों के अनुरूप नहीं हुई थी, लेकिन साल का अंत बेहतरीन उपलब्धियों से भरा रहा. युवा खिलाड़ियों से सजी टेस्ट टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में जो बेजोड़ प्रदर्शन किया, वह कई बड़े कीर्तिमानों से साथ विश्व क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. […]

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2016 की शुरुआत भले उम्मीदों के अनुरूप नहीं हुई थी, लेकिन साल का अंत बेहतरीन उपलब्धियों से भरा रहा. युवा खिलाड़ियों से सजी टेस्ट टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में जो बेजोड़ प्रदर्शन किया, वह कई बड़े कीर्तिमानों से साथ विश्व क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. साल के शुरू में आइसीसी टी-20 विश्वकप की पहली बार मेजबानी कर रहे भारत से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन सेमीफाइनल में हार के साथ सपना अधूरा रह गया. साल के अंतिम महीने में विराट की अगुवाई टीम ने इंगलैंड को करारी शिकस्त दी और टीम क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में पहले पायदान पर पहुंच गयी.

-टीम ने जीती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज : भारतीय टीम ने जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वन-डे और तीन टी-20 मैच खेले. वन-डे मैचों में कोहली और रोहित शर्मा ने काफी रन बटोरे, लेकिन बॉलिंग के मोर्चे पर टीम असफल रही और टीम वन-डे शृंखला हार गयी. लेकिन, टी-20 मैचों में टीम ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सफाया कर दिया. पहले दो मैचों में विराट कोहली और आखिरी मैच में सुरेश रैना की अच्छी बैटिंग से टीम हर मैच में 180 से अधिक रन बनाने में कामयाब रही. टी-20 मैचों में आशीष नेहरा व जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग अच्छी रही.

-श्रीलंका से टी-20 मैचों की सीरीज : तीन टी-20 मैचों की इस शृंखला में भारतीय टीम पहला मैच गंवाने के बाद वापसी की और अगले दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर शृंखला जीत ली. इस सीरीज में शिखर धवन की बैटिंग और रविचंद्रन अश्विन की बॉलिंग से श्रीलंकाई पार नहीं पा सके.

-एशिया कप टी-20 : एशिया कप के प्रारूप में इस बार बदलाव करते हुए पहला टी-20 टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला गया. भारत ने शुरुआती मैचों में बांग्लादेश और फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की शिकस्त दी. शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा कर टी-20 एशिया का खिताब जीत लिया.

-आइसीसी टी-20 विश्वकप : पूरे जोश-खरोश के साथ विश्वकप में उतरी भारतीय टीम को शुरुआती मैच में ही न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इडेन-गार्डेन में खेले गये अगले मैच में पाकिस्तान को हरा कर टीम में वापसी कर ली. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये मैच में टीम को काफी मशक्कत के बाद जीत मिली. जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की मदद से सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम का सामना वेस्टइंडीज से हुआ, लेकिन इस मैच में लिंडल सीमेंस और आंद्रे रसेल ने अपनी बैटिंग से भारत के सपनों पर पानी फेर दिया और इसी के साथ टीम का अभियान खत्म हो गया.

-आइपीएल : इस वर्ष खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के ज्यादातर मैचों में बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन बरसे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुवाई कर रहे विराट कोहली ने अपनी दमदार बैटिंग से टीम को फाइनल तक पहुंचाया. पहली बार आइपीएल के फाइनल में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने डेविड वार्नर की अगुवाई में खिताब जीतने में सफल रही. पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने सर्वाधिक 973 रन और वार्नर ने कुल नौ अर्धशतकों समेत 848 रन बनाये.

-जिम्बाब्वे दौरा : वन-डे और टी-20 शृंखला के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर भारत ने दूसरी बेंच के खिलाड़ियों को भेजा. वन-डे शृंखला 3-0 से जीतने में अहम भूमिका निभानेवाले केएल राहुल अपने पहले वन-डे मैच में शतक लगानेवाले पहले भारतीय बने.

-वेस्टइंडीज दौरा : इस दौरे पर भारतीय टीम ने टेस्ट सत्र की शुरुआत की. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ कर पहला मैच पारी और 92 जीतने में अहम भूमिका निभायी. आर आश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय टीम पहले पायदान पर पहुंच गयी. हालांकि, अगले दोनों मैच ड्रॉ हो गये.

-फ्लोरिडा टी-20 मैच : यूएसए में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से फ्लोरिडा में दो टी-20 मैच खेले गये. वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 245 रन बनाये, जवाब में केएल राहुल की शतक की मदद से भारतीय टीम मैच को आखिरी ओवर ले जाने में कामयाब रही, लेकिन टीम एक रन से हार गयी. दूसरा मैच वर्षा से बाधित रहा.

-न्यूजीलैंड का भारत दौरा : घरेलू मैदान पर खेली गयी इस शृंखला में विराट के अगुवाई में भारतीय टीम ने कीवी टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. शृंखला में 27 विकेट लेने वाले आर आश्विन को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. वन-डे मैचों की शृंखला में दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीता, जिससे फाइनल मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया. फाइनल में अमित मिश्रा (5/18) के अच्छे प्रदर्शन से टीम शृंखला जीतने में सफल रही.

-इंगलैंड का भारत दौरा : वर्षांत में इंगलैंड के साथ खेली गयी पांच टेस्ट मैचों की यह शृंखला कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा इम्तिहान थी. हर मुश्किल को अपनी बैटिंग से आसान बनानेवाले विराट उम्मीदों पर न केवल खरे उतरे, बल्कि उनकी अगुवाई में टीम ने 4-0 से शृंखला जीतने के साथ कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी. विराट और अश्विन की रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2016 का यादगार और खुशनुमा अंत करने का अवसर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें