रांची : 16 फरवरी को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के तहत भोजपुरी दबंग का मुकाबला चेन्नई राइनोज से होगा. यह मैच जेएससीए स्टेडियम में शाम सात बजे से खेला जायेगा. इससे पहले उसी दिन दोपहर तीन बजे से बंगाल टाइगर की टीम केरला स्ट्राइकर से भिड़ेगी. यह जानकारी गुरुवार को भोजपुरी दबंग टीम के जनसंपर्क पदाधिकारी रंजन सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि रविवार को होनेवाले मैच के लिए भोजपुरी दबंग के सितारे शुक्रवार को रांची पहुंच जायेंगे.
दर्शकों के बीच रविवार को होनेवाले मैच के प्रति जागरूकता और अपनी टीम की तैयारी की जानकारी क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंचाने के लिए भोजपुरी दबंग के सितारे शुक्रवार को विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में दर्शकों से सीधा संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम शाम चार बजे स्प्रिंग सिटी मॉल से शुरू होगा. इसके बाद पांच बजे जेडी हाई स्ट्रीट मॉल और छह बजे ईस्टर्न मॉल पहुंचेंगे भोजपुरी दबंग के सितारे. भोजपुरी सितारों के साथ टीम की ब्रांड अंबेस्डर पाखी हेगड़े, अक्षरा सिंह और शुभी शर्मा भी होंगी.