10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पाट फिक्सिंग:आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी से राउफ बाहर

नयी दिल्ली : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण ने आज नया मोड़ लिया जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान के विवादास्पद अंपायर असद राउफ को इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियन्स ट्राफी के लिए मैच अधिकारियों के पैनल से हटा दिया. मुंबई पुलिस स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में राउफ की भूमिका की जांच कर रही है जिसके कारण […]

नयी दिल्ली : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण ने आज नया मोड़ लिया जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान के विवादास्पद अंपायर असद राउफ को इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियन्स ट्राफी के लिए मैच अधिकारियों के पैनल से हटा दिया. मुंबई पुलिस स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में राउफ की भूमिका की जांच कर रही है जिसके कारण आईसीसी ने यह फैसला किया. आईसीसी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि राउफ को छह से 21 जून तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए अंपायरों के पैनल से हटा दिया गया है.

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह फैसला बुधवार को आई उन मीडिया रिपोर्ट के बाद किया गया जिसमें संकेत थे कि यह अंपायर मुंबई पुलिस की जांच के दायरे में है.’’आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस असद राउफ की गतिविधियों की जांच कर रही है इन रिपोर्ट को देखते हुए हमारा मानना है कि असद और खेल से जुड़े लोगों तथा टूर्नामेंट का हित इसी में है कि उसे आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी से हटा दिया जाए.’’ राउफ पिछले साल भी विवादों के घेरे में आए थे जब लीना कपूर नाम की माडल ने इस पाकिस्तानी अंपायर पर महीनों तक यौन शोषण करने के बाद शादी से इनकार करने का आरोप लगाया था.

चैम्पियन्स ट्राफी के कार्यक्रम के अनुसार राउफ को आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एक जून को कार्डिफ में अभ्यास मैच में अंपायरिंग करनी थी. टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में उन्हें कार्डिफ में दो मैचों में अंपायर की भूमिका निभानी थी. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच नौ जून के अलावा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के लिए उन्हें अंपायर नियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें