19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेथवेट का अनोखा रिकार्ड, वेस्टइंडीज ने पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हराया

शारजाह : सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की रिकार्ड अर्धशतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने आज यहां पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराया जो उसकी मई 2015 के बाद पहली जीत है. ब्रेथवेट ने पहली पारी में शुरू से लेकर आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर नाबाद 142 रन बनाये […]

शारजाह : सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की रिकार्ड अर्धशतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने आज यहां पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराया जो उसकी मई 2015 के बाद पहली जीत है. ब्रेथवेट ने पहली पारी में शुरू से लेकर आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर नाबाद 142 रन बनाये थे.

उन्होंने दूसरी पारी में भी नाबाद 60 रन बनाये. उन्हें शेन डोरिच (नाबाद : 60) के रुप में अच्छा सहयोगी मिला जिससे वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की है. यह उसकी अपने से अधिक रैंकिंग की टीम के खिलाफ 2007 के बाद पहली जीत है. यही नहीं पाकिस्तान की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले जैसन होल्डर की कप्तानी में कैरेबियाई टीम ने पहली बार जीत का स्वाद चखा. यह वेस्टइंडीज का उनकी कप्तानी में 12वां टेस्ट मैच था.
जहां तक ब्रेथवेट की पारी का सवाल है तो दुनिया के पहले ऐसे सलामी बल्लेबाज बन गये हैं जो मैच की दोनों पारियों में नाबाद रहे. पाकिस्तान ने पहले दोनों टेस्ट मैच जीते थे और इस तरह से उसने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की लेकिन इसके बावजूद उसे आईसीसी टेस्ट रेंटिंग में दो अंकों का नुकसान हुआ जबकि वेस्टइंडीज को दो अंकों का फायदा मिला. पाकिस्तान अब भी दूसरे नंबर पर है लेकिन उसके 109 अंक रह गये हैं और वह पहले नंबर पर काबिज भारत (115) से छह अंक पीछे हो गया है. वेस्टइंडीज के 69 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है.
वेस्टइंडीज ने सुबह पांच विकेट पर 114 रन से आगे खेलना शुरू किया. ब्रेथवेट और डोरिच को जरुरी 39 रन बनाने को लिये केवल 7.5 ओवर की जरुरत पड़ी. ब्रेथवेट ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज की पहली गेंद ही चार रन के लिये भेजकर अपने इरादे जतला दिये थे. ब्रेथवेट ने रियाज की गेंद पर दो रन लेकर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया जबकि डोरिच ने इसी गेंदबाज पर अपना पांचवां चौका जड़कर चौथा अर्धशतक जमाया. ब्रेथवेट ने अपनी पारी में छह चौके जबकि डोरिच ने सात चौके और एक छक्का लगाया.
होल्डर ने बाद में कहा, ‘‘हमने जीत का जज्बा दिखाया. यह जीत लंबे समय बाद मिली है. हमारी टीम युवा है और बदलाव के दौर से गुजर रही है. हमने इस श्रृंखला में कई अवसरों पर अच्छा प्रदर्शन किया. श्रेय निश्चित तौर पर क्रेग को जाता है. उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन पारी खेली और दूसरी पारी में भी अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली. ” पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच हारने पर निराशा होती है लेकिन वेस्टइंडीज को श्रेय जाता है. उन्होंने सुधरा प्रदर्शन किया. हम विशेषकर बल्लेबाजी विभाग में अपने स्तर के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें