नयी दिल्ली : बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अब आईसीसी के चेयरमैन बनेंगे. यह फैसला आज सिंगापुर में आईसीसी की बैठक में हुआ. हालांकि पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और एक अन्य देश इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं, लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन देशों को मनाने कोशिश की जा रही है.
अगर यह देश प्रस्ताव के पक्ष में नहीं आये, तो प्रस्ताव पर वोटिंग भी संभव है. खबरों के अनुसार एन श्रीनिवासन जून से अपना पद संभालेंगे. अगर श्रीनिवासन आईसीसी के चेयमैन बन गये, तो बीसीसीआई की ताकत और बढेगी.