मुंबई : बम्बई उच्च न्यायालय ने आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) को उस जनहित याचिका पर नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. जिसमें आईपीएल मैचों के दौरान ध्वनि प्रदूषण मानदंड के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. एक वकील कपिल सोनी ने 2014 में यह याचिका दायर की थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2013 में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम और पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम में हुए आईपीएल मैचों के दौरान ध्वनि प्रदूषण मानदंड और नियमों का उल्लघंन हुआ था इसलिये बीसीसीआई और एमसीए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए.
Advertisement
आईपीएल में ध्वनि मानदंड के कथित उल्लघंन पर बीसीसीआई को नोटिस
मुंबई : बम्बई उच्च न्यायालय ने आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) को उस जनहित याचिका पर नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. जिसमें आईपीएल मैचों के दौरान ध्वनि प्रदूषण मानदंड के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. एक वकील कपिल सोनी ने 2014 में यह याचिका दायर की थी […]
न्यायमूर्ति ए एस ओका और ए ए सय्यद की खंड पीठ ने बीसीसीआई और एमसीए को नोटिस जारी किया और इस जनहित याचिका की सुनवाई के लिये 16 सितंबर की तारीख मुकर्रर की. याचिका के अनुसार 2013 आईपीएल में पुणे और मुंबई में आयोजित किये गये मैच रात आठ बजे शुरू हुए और आधी रात तक खत्म हुए जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह भी शामिल था.
याचिका में दावा किया गया, ‘‘इसमें लाउड स्पीकर का इस्तेमाल किया गया और मैचों के दौरान निर्धारित समय सीमा के बाद तेज संगीत बजाया गया, जिससे ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का उल्लघंन किया गया. बीसीसीआई और एमसीए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए और बीसीसीआई पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाना चाहिए. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement