पोर्ट आफ स्पेन : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लियोन जानसन भारत के खिलाफ नौ और दस जुलाई को होने वाले दो दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) अध्यक्ष एकादश टीम की अगुवाई करेंगे. भारत इस मैच से डेढ़ महीने तक चलने वाले अपने कैरेबियाई दौरे की शुरुआत करेगा. इसके बाद वह 14 से 16 जुलाई के बीच वार्नर पार्क में एक अभ्यास मैच खेलेगा जिसके लिये अध्यक्ष एकादश की टीम अभी घोषित नहीं की गयी है.
Advertisement
भारत के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश की अगुवाई करेंगे जानसन
पोर्ट आफ स्पेन : शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लियोन जानसन भारत के खिलाफ नौ और दस जुलाई को होने वाले दो दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) अध्यक्ष एकादश टीम की अगुवाई करेंगे. भारत इस मैच से डेढ़ महीने तक चलने वाले अपने कैरेबियाई दौरे की शुरुआत करेगा. इसके बाद वह 14 […]
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 21 जुलाई से एंटीगा में शुरू होगा. जानसन के अलावा बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में पांच अन्य खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें जरमेन ब्लैकवुड, राजेंद्र चंद्रिका, शेन डाउरिच, शाई होप और जोमेल वारिकन शामिल हैं.
बोर्ड अध्यक्ष एकादश की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है …. लियोन जानसन (कप्तान), जरमेन ब्लैकवुड, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेज, जैसन डावेस, शेन डाउरिच, शाई होप, डैमियन जैकब्स, कियोन जोसेफ, मारक्विन्हो मिंडले, विशाल सिंह, जोमेल वारिकन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement