17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी ने एलीट अंपायरों की पेनल में कोई बदलाव नहीं किया

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी चयन समिति की सालाना समीक्षा के बाद 2016-17 के लिये अमीरात अंपायरों की एलीट पेनल में कोई बदलाव नहीं किया है. इस समिति में भारत के पूर्व कप्तान एस वेंकटराघवन भी शामिल हैं. आईसीसी अंपायरों की चयन समिति में अध्यक्ष और आईसीसी महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्यौफ अलार्डिस, आईसीसी के […]

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपनी चयन समिति की सालाना समीक्षा के बाद 2016-17 के लिये अमीरात अंपायरों की एलीट पेनल में कोई बदलाव नहीं किया है. इस समिति में भारत के पूर्व कप्तान एस वेंकटराघवन भी शामिल हैं.

आईसीसी अंपायरों की चयन समिति में अध्यक्ष और आईसीसी महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्यौफ अलार्डिस, आईसीसी के मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी, कोच, अंपायर और अब कमेंटेटर डेविड लायड और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर श्रीनिवास वेंटकराघवन शामिल हैं.

अमीरात आईसीसी अंपायरों की एलीट पेनल में अलीम दर, कुमार धर्मसेना, मराइस इरास्मस, क्रिस गाफाने, इयान गूड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबरो, नाइजेल लोंग, ब्रूस ओक्सेनफोर्ड, सुंदरम रवि, पाल रीफेल और राड टकर हैं. आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ आईसीसी अंपायरों ने 2015-16 में 220 (टेस्ट, वनडे और टी20) मैचों में 95.6 प्रतिशत सही फैसले दिये जो 2014-15 के 94 प्रतिशत से बेहतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें