10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL-9 : कोहली को ओरेंज और भुवनेश्वर को मिली पर्पल कैप

बेंगलुरु : बेन कटिंग के ऑलराउंड खेल और गेंदबाजों की सही समय पर दिलायी गयी शानदार वापसी से सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़े स्कोर वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आठ रन से हराकर पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस चैंपियनशीप में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने रिकार्ड […]

बेंगलुरु : बेन कटिंग के ऑलराउंड खेल और गेंदबाजों की सही समय पर दिलायी गयी शानदार वापसी से सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़े स्कोर वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आठ रन से हराकर पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस चैंपियनशीप में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने रिकार्ड 973 रन बनाकर आईपीएल सीजन नौ में ओरेंज कैप हासिल की जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे. कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन पहली उन्होंने किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाये जिसके लिये ‘ओरेंज कैप’ दी जाती है. वह हालांकि एक सत्र में 1000 रन बनाने का अनोखा रिकार्ड पूरा करने से चूक गये लेकिन उन्होंने शुरू से लेकर आखिर तक लाजवाब बल्लेबाजी की.

कोहली 16 पारियों में चार शतक और सात अर्धशतक भी लगाये. उनका औसत 81.08 जबकि स्ट्राइक रेट 152.03 रहा। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर 17 मैचों में 848 रन बनाकर दूसरे जबकि कोहली के साथी एबी डिविलियर्स 16 मैचों में 687 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रहे. गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट भुवनेश्वर ने लिये। उन्होंने 17 मैचों में 23 विकेट हासिल किये और इसलिए उन्हें ‘पर्पल कैप’ मिली जो एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है. आरसीबी के यजुवेंद्र चहल : 21 विकेट : दूसरे और शेन वाटसन : 20 विकेट : तीसरे स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें