11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में व्यंजनों पर भी आईपीएल का रंग चढ़ा

कोलकाता : केकेआर के आईपीएल के प्लेआफ चरण में पहुंचने के साथ ही शहर के कैफे, लाउंज और रेस्त्रां क्रिकेटप्रेमियों को आईपीएल के रंग में रंगे व्यंजन परोसने की तैयारी में हैं. मशहूर कैफे ‘व्हाट्स अप’ के मालिक ने कहा ,‘‘ हम स्क्वेयर कट चिकन पिज्जा के साथ केकेआर स्पेशल मिठाई परोसेंगे. इसके अलावा स्क्वेयर […]

कोलकाता : केकेआर के आईपीएल के प्लेआफ चरण में पहुंचने के साथ ही शहर के कैफे, लाउंज और रेस्त्रां क्रिकेटप्रेमियों को आईपीएल के रंग में रंगे व्यंजन परोसने की तैयारी में हैं. मशहूर कैफे ‘व्हाट्स अप’ के मालिक ने कहा ,‘‘ हम स्क्वेयर कट चिकन पिज्जा के साथ केकेआर स्पेशल मिठाई परोसेंगे.

इसके अलावा स्क्वेयर ड्राइव पोलो कोन और गेल्स कैलिप्सो चिकन भी है.” रेस्त्रां के वेटर भी आईपीएल टीमों की जर्सी में होंगे जबकि इंटीरियर में टीमों के झंडे होंगे. ‘स्मोकशेक’ और ‘पार्क प्लाजा’ जैसे लोकप्रिय रेस्त्रां और कैफे ने अपने व्यंजनों के नाम ‘ब्रावो’, ‘ द चैम्पियन’ ,‘ रिटर्न आफ पीटरसन’ ,‘ गौतीस ग्रिट’ ,‘ वार्नर्स अटैक’ , ‘ मैकुलम्स ओरा’ रखे हैं .
‘द शेक लाउंज’ कैफे में क्रिस गेल, विराट कोहली, गौतम गंभीर के कार्डबोर्ड कटआउट रखे गए हैं. इसके अलावा ईडन गार्डन की दर्शक दीर्घा में केकेआर की परपल और गोल्ड जर्सी पहने शाहरुख खान का भी कटआउट रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें