10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, हेनरिक्स शामिल

सिडनी : जेम्स पेटिनसन के चोटिल होने से बाहर होने के कारण आलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को श्रीलंका दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह मिली जबकि स्टीफन ओकीफी दूसरे स्पिनर होंगे. आस्ट्रेलियाई टीम पांच साल में पहली बार श्रीलंका के टेस्ट दौरे पर जा रही है. दो महीने के इस दौरे के दौरान टीम […]

सिडनी : जेम्स पेटिनसन के चोटिल होने से बाहर होने के कारण आलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को श्रीलंका दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह मिली जबकि स्टीफन ओकीफी दूसरे स्पिनर होंगे.

आस्ट्रेलियाई टीम पांच साल में पहली बार श्रीलंका के टेस्ट दौरे पर जा रही है. दो महीने के इस दौरे के दौरान टीम श्रीलंका में पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 भी खेलेगी.

हेनरिक्स का चयन हैरानी भरा है. तेज गेंदबाजों पेटिनसन और पीटर सिडल दोनों के पीठ में चोट के कारण बाहर होने के कारण हेनरिक्स को 2013 के बाद पहली बार टीम में जगह मिली है.

नाथन कोल्टर नाइल को भी जुलाई-अगस्त में होने वाली इस श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है. ओकीफी की टीम में वापसी हुई है जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल स्टार्क चोट के कारण छह महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे.

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम आस्ट्रेलिया 26 जुलाई से कैंडी, गाले और कोलंबो में टेस्ट खेलेगी. टीम में स्पिनर नाथन लियोन और बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले श्रीलंका में पांच दिनी क्रिकेट खेल चुके हैं. तब माइकल क्लार्क की अगुआई में आस्ट्रेलियाई टीम ने 2011 में 1-0 से जीत दर्ज की थी.

टीम इस प्रकार है: आस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जैकसन बर्ड, जो बर्न्स, नाथन कोल्टर नाइल, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, पीटर नेविल, स्टीफन ओकीफी, मिशेल स्टार्क और एडम वोजेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें