15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों के उत्साह को देखते हुये ग्रीन पार्क में होंगे आईपीएल मैच

कानपुर : ग्रीन पार्क को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाकर गुजरात लायंस के अधिकारी काफी खुश हैं क्योकि यहां पहली बार हो रहे आईपीएल मैच की दीवानगी के कारण कुछ मंहगे टिकटों को छोड़कर सभी सस्ते टिकट बिक गये हैं. दर्शकों के इस उत्साह को देखते हुये गुजरात लायंस ने घोषणा कर दी है कि […]

कानपुर : ग्रीन पार्क को अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाकर गुजरात लायंस के अधिकारी काफी खुश हैं क्योकि यहां पहली बार हो रहे आईपीएल मैच की दीवानगी के कारण कुछ मंहगे टिकटों को छोड़कर सभी सस्ते टिकट बिक गये हैं. दर्शकों के इस उत्साह को देखते हुये गुजरात लायंस ने घोषणा कर दी है कि अगले वर्ष आईपीएल में उनकी टीम ग्रीन पार्क को ही अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाएगी और दो से ज्यादा मैच करवाने का प्रयास करेगी.

लायंस की टीम ने राजकोट के बाद अपना दूसरा होम ग्राउंड कानपुर को बनाया है और इसमें आईपीएल चेयरमैन और यूपीसीए सचिव राजीव शुक्ला की काफी महत्तवपूर्ण भूमिका है क्योंकि कानपुर उनकी भी होम सिटी है. ग्रीन पार्क में 19 और 21 मई को लायंस के दो आईपीएल मैच होने हैं. इस मैच को देखने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मैच देखने आ रहे हैं.
गुजरात लायंस ने फिल्म स्टार संजय दत्त और उनके परिवार को भी मैच देखने का न्यौता दिया है. गुजरात लायंस के मालिक केशव बंसल के मुताबिक कानपुर की जनता की आईपीएल मैचों के प्रति दीवानगी देख कर वह बहुत खुश हैं. यहां के दर्शकों के उत्साह का आलम यह है कि जब टिकटों की बिक्री आधिकारिक आनलाइन टिकट विक्रेता ने शुरू की तो उसकी वेबसाइट ही क्रेश हो गयी. उसके बाद दर्शकों की सुविधा के लिये शहर में कई स्थानों पर मोबाइल शाप पर टिकट बिक्री करवाने का प्रबंध किया गया और जानकारी के अनुसार वहां भी महंगी टिकटों को छोड़कर शेष सभी टिकटें लगभग खत्म ही हो गयी हैं.
बंसल ने बताया कि दर्शकों के इस उत्साह को देखते हुये हम कोशिश करेंगे कि अगले आईपीएल सत्र में कानपुर में अपनी टीम के कई मैच आयोजित करवायें. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि टीम के कप्तान सुरेश रैना सहित कई क्रिकेट खिलाडियों का होम ग्राउंड ग्रीन पार्क है. शुक्ला ने कहा कि वह इस सत्र में कानपुर में एक टेस्ट मैच के आयोजन का भी प्रयास करेंगे.
कानपुर में पहले आईपीएल मैचों का बुखार शहर पर पूरी तरह से चढ़ चुका है. ग्रीन पार्क से लेकर शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर आईपीएल मैचो के होर्र्डिंग लगवाये जा रहे हैं. पूरे ग्रीन पार्क में गुजरात लायंस आपका स्वागत करता है के पोस्टर और होर्डिंग लगाये गये हैं जिनमें स्थानीय खिलाडियसों रैना और प्रवीण को प्रमुखता दी गयी है. उधर दूसरी ओर जिला और पुलिस प्रशासन ने भी मैचों की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें