मुंबई :भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 जनवरी से शुरु होने वाली टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स पर किया जायेगा. भारत अपने इस 30 दिन के दौरे में पांच एकदिवसीय मैच और फिर दो टेस्ट मैच खेलेगा.
सोनी सिक्स के बिजनेस प्रमुख प्रसन्ना कृष्णन ने कहा, हमें खुशी है कि नये साल के शुरु में हमें इस श्रृंखला के प्रसारण का मौका मिला है. इस अधिग्रहण से हम अपने दर्शकों को 2014 की बहुप्रतीक्षित श्रृंखला का सीधा प्रसारण मुहैया करायेंगे.