13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय कुणाल पंड्‌या को दिया

मुंबई : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम पारी खेलने के बावजूद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय हरफनमौला कृणाल पंड्या को देते हुए कहा कि वह हर मैच में ‘गेम चेंजर’ बनता जा रहा है. मुंबई ने आरसीबी को छह विकेट से हराया. […]

मुंबई : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम पारी खेलने के बावजूद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय हरफनमौला कृणाल पंड्या को देते हुए कहा कि वह हर मैच में ‘गेम चेंजर’ बनता जा रहा है. मुंबई ने आरसीबी को छह विकेट से हराया. हार्दिक पंड्या के भाई कृणाल ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिये.

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ कृणाल प्रभावी रहा है. गुजरात लायंस के खिलाफ पहले मैच में भी उसने विकेट नहीं लिया लेकिन चार ओवर में सिर्फ 20 रन दिये. हैदराबाद के खिलाफ उसने 25 . 26 गेंद में 49 रन बनाये और आज दो अहम विकेट( एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ) लिये.” उन्होंने कहा ,‘‘ वह अपनी गेंदबाजी को बखूबी समझता है और हालात से भी वाकिफ है.

इससे मेरा काम आसान हो गया है क्योंकि वह अपनी फील्ड खुद जमाता है जिससे साबित होता है कि उसे अपनी गेंदबाजी पर कितना भरोसा है.” आरसीबी के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने कहा कि रोहित की पारी ने सारा बदलाव लाया. उसने कहा ,‘‘ मुंबई इंडियंस ने उम्दा बल्लेबाजी की. खासकर रोहित शर्मा ( 44 गेंद में 62 रन ) और बाद में कीरोन पोलार्ड ( 19 गेंद में 40 रन ) ने अच्छी पारियां खेली.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें