10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक को मात देकर भारत अंडर-19 एशिया कप चैंपियन

शारजाह : कप्तान विजय जोल (100) और संजू सैमसन (100) के शतकों की मदद से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शनिवार को यहां फाइनल में 40 रन से हरा कर एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. जोल ने 120 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े, जबकि […]

शारजाह : कप्तान विजय जोल (100) और संजू सैमसन (100) के शतकों की मदद से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शनिवार को यहां फाइनल में 40 रन से हरा कर एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. जोल ने 120 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े, जबकि सैमसन ने सिर्फ 87 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से शतक जड़ा, जिससे भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 314 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान कामरान गुलाम (नाबाद 102, 89 गेंद, 12 चौके) के शतक के बावजूद नौ विकेट पर 274 रन ही बना पाया.

टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरे भारत को सलामी बल्लेबाजों अंकुश बैंस (47) और अखिल हेरवादकर (12) ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 65 रन जोड़ कर अच्छी शुरुआत दिलायी. तेज गेंदबाज जिया-उल-हक ने हेरवादकर को आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलायी, जबकि करामत अली ने बैंस को आउट करके भारत का स्कोर दो विकेट पर 85 रन कर दिया.

जोल और सैमसन ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी, लेकिन खराब गेंदों को सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती. करामत ने जोल को मिड ऑन पर जफर गोहर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

इसके बाद सैमसन ने अगली दो गेंद पर करामत पर लगातार दो छक्के मारे, लेकिन वे जल्द ही पवेलियन लौट गये. तब तक भारत 44.1 ओवर में चार विकेट पर 286 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर चुका था. पाकिस्तान की ओर से जफर ने 52 रन देकर दो, जिया-उल-हक ने 56 रन देकर दो, जबकि करामत ने 78 रन देकर दो विकेट चटकाये.

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मोहम्मद उमेर (17), इमाम-उल-हक (18), हसन रजा (01) और सफीउल्ला खान (03) के विकेट सस्ते में खो दिये, जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 88 रन हो गया. समी असलम ने एक छोर संभाले रखा. कप्तान असलम को कामरान के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 93 रन जोड़ कर पाकिस्तान को मैच में बनाये रखा.

आमिर गनी ने असलम को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने 96 गेंद में 10 चौकों की मदद से 87 रन बनाये. कामरान ने इस बीच शतक पूरा किया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला.

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 72 रन देकर तीन, दीपक हुड्डा ने 37 रन देकर दो, गनी ने 39 रन देकर दो, जबकि चामा मिलिंद ने 44 रन देकर दो विकेट चटकाये. पिछले साल भी यही दोनों टीमें फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तब मुकाबला टाई रहा था और दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी बांटी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें