क्वींसटाउन (न्यूजीलैंड) : आल राउंडर कोरी एंडरसन (नाबाद 131 रन) ने आज एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया जिससे न्यूजीलैंड ने आज बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 159 रन से शिकस्त दी.
एंडरसन के इस शानदार प्रदर्शन से जेसी राइडर (51 गेंद, 12 चौके और पांच छक्के से 104 रन) का सैकड़ा भी फीका पड़ गया. इस जोड़ी ने 21..21 ओवर घटाये गये मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 283 रन बनाने में मदद की. वेस्टइंडीज की टीम को करीब 13.5 रन प्रति ओवर के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन टीम इसके जवाब में पांच विकेट पर 124 रन ही बना सकी. अब दोनों टीमें 1-1 से बराबर हो गयी हैं, श्रृंखला के दो मैच और बाकी हैं.
एंडरसन ने शतक जड़ने के लिये केवल 36 गेंद का सामना किया. इस तरह उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया जो 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद में शतक जड़ने का था.
एंडरसन (47 गेंद, छह चौके, 14 छक्के) ने अपनी पारी में 14 छक्के जड़े जो वनडे पारी में भारत के रोहित शर्मा (16) और आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन (15) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं. रोहित ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो महीने पहले और वाटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ ये छक्के जमाये थे. एंडरसन और राइडर ने चौथे विकेट के लिये 191 रन की भागीदारी निभायी. मैच खराब मौसम के कारण पांच घंटे देर से शुरु हुआ. ब्रैंडन मैकुलम ने 11 गेंद में 33 रन बनाये.
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज जल्द ही मुश्किल में आ गयी जब जानसन चार्ल्स तीसरी ही गेंद पर बिना रन बनाये पवेलियन लौट गये. लेंडिल सिमन्स (13) और कीरन पावेल (01) भी सस्ते में आउट हो गये जिससे चौथे ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 19 रन हो गया. कप्तान ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 56 और नरसिंह यादव ने 29 रन बनाये.
स्कोर इस प्रकार रहा
न्यूजीलैंड :
मार्टिन गुप्टिल का रामदीन बो होल्डर 01 जेसी राइडर का मिलर बो होल्डर 104 ब्रैंडन मैकुलम का सिमन्स बो नरेन 33 रास टेलर का पावेल बो मिलर 09 कोरी एंडरसन नाबाद 131, ल्यूकी रोंची नाबाद 03
अतिरिक्त : 02
कुल योग : 20 ओवर में चार विकेट पर : 283 रन
विकेट पतन : 1/5 , 2/56, 3/84 , 4 /275
गेंदबाजी :
नरेन 4-0-50-1
होल्डर 4-0-48-2
रामपाल 3-0-64-0
मिलर 4-0-44-1
ब्रावो 4-0-48-0
सिमन्स 2-0-29-0
वेस्टइंडीज :
जानसन चार्ल्स का नीशाम बो मिल्स 00 लेंडिल सिमन्स का मिलने बो मैकक्लेनाघान 13 चाडविक वाल्टन का मिलने बो राइडर 17 कीरन पावेल का नीशाम बो मैकक्लेनाघान 01 ड्वेन ब्रावो नाबाद 56,रेन देवनारायण का मिलने बो नीशाम 29 दिनेश रामदीन नाबाद 01
अतिरिक्त : 07
कुल योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर : 124 रन विकेट पतन : 1/0 , 2/17 , 3/19 , 4/56 , 5/112
गेंदबाजी :
मिल्स 2-0-11-1
मैकक्लेनाघान 2-0-7-2
नाथन मैकुलम 5-0-27-0
राइडर 4-0-13-1
नीशाम 4-0-21-1
गुप्टिल 2-0-13-0
मिलने 2-0-27-0