27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का एलान,झारखंड के वरुण को मिली जगह

मुंबई:आल राउंडर युवराज सिंह को दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के कारण भारत की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया जबकि उदीयमान खिलाड़ी ईश्वर पांडे और स्टुअर्ट बिन्नी ने पहली बार भारतीय टीम में न्यूजीलैंड दौरे के लिये जगह बनायी है, जो 19 जनवरी से वनडे श्रृंखला से शुरु होगा. युवराज की जगह पूर्व […]

मुंबई:आल राउंडर युवराज सिंह को दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के कारण भारत की वनडे टीम से बाहर कर दिया गया जबकि उदीयमान खिलाड़ी ईश्वर पांडे और स्टुअर्ट बिन्नी ने पहली बार भारतीय टीम में न्यूजीलैंड दौरे के लिये जगह बनायी है, जो 19 जनवरी से वनडे श्रृंखला से शुरु होगा.

युवराज की जगह पूर्व भारतीय आल राउंडर रोजर बिन्नी के पुत्र स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में युवराज जब एकमात्र बार क्रीज पर उतरे तो वह दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो गये. इस श्रृंखला में भारत हार गया था.

29 वर्षीय बिन्नी ने कर्नाटक के लिये 53 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 34.79 के औसत से 2714 रन जुटाये हैं और 79 विकेट भी झटके हैं. टीम में एक और हैरानी भरा चयन मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे का है जिन्हें वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में शामिल किया गया है.

फिट हुए 24 वर्षीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने मोहित शर्मा की जगह वनडे टीम में वापसी की है. मोहित दक्षिण अफ्रीका में प्रभावित करने में असफल रहे. अगर पांडे न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में अंतिम एकादश में जगह बनाते हैं तो यह 2011 के बाद आरोन का भारत के लिये पहला 50 ओवर का मैच होगा.

टेस्ट टीम में भी ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, ईश्वर को प्रज्ञान ओझा की जगह टीम में चुना गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में 10 फरवरी से शुरु हो रही दो मैचों की श्रृंखला के लिये चुनी गयी 17 सदस्यीय टीम में यह एकमात्र बदलाव है. श्रृंखला शुरु होने से पहले दो दिन का अभ्यास मैच होगा. दिलचस्प बात है कि ओझा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में एक भी मैच में नहीं खिलाया गया जिसमें भारत को कल 0.1 से शिकस्त मिली थी.

ओझा की जगह लेने वाले 24 वर्षीय ईश्वर ने 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 24.43 औसत से 131 विकेट झटके हैं. बाकी टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, जिसमें आर अश्विन को बरकरार रखा गया है जबकि वह अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित नहीं कर सके और न्यूजीलैंड में हालात धीमे गेंदबाजों के मुफीद नहीं हैं.

मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के कठिन दौरे में शानदार प्रदर्शन से टीम में जगह सुनिश्चित रखे हैं. शिखर धवन और रोहित शर्मा हालांकि अच्छा नहीं कर सके लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा कायम रखा है.

सीनियर तेज गेंदबाज जहीर खान एक बार फिर टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे जिसमें इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और पांडे न्यूजीलैंड की तेज पिच पर उनका सहयोग देंगे.

घोषित की गई 15-सदस्यीय टीम इंडिया इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईश्वर पांडेय, अजिंक्य रहाणे, अम्बाती रायुडू, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शामी, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण एरॉन तथा स्टुअर्ट बिन्नी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें