नयी दिल्ली: केरल क्र्रिकेट संघ के सचिव टीसी मैथ्यू ने आज खुलासा किया कि भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सचमुच में जिजू जनार्दन के काफी करीबी थे. उन्होंने जिजू को इस तेज गेंदबाज का ‘पुछल्ला’ करार दिया.
मैथ्यू ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘वह (जिजू) हमेशा पुछल्ले की तरह श्रीसंत के आस पास घूमता रहता था. हमने केरल में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उसे श्रीसंत के आस पास देखा. श्रीसंत जब शहर में घूमता है तो वह हमेशा उसकी कार में दिखाई देता है. हमने सोचा कि वह श्रीसंत का करीबी मित्र है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मलयाली होने के कारण वह केरल की ओर से खेलने का पात्र था. शायद इसलिए श्रीसंत उसे यहां लाया जिससे कि रणजी टीम में जगह बनाने में उसकी मदद कर सके.’’ जिजू उन 11 सट्टेबाजों में शामिल है जिसे दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग मैचों में स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
मैथ्यू ने कहा, ‘‘हमें कभी उसके इरादों पर संदेह नहीं हुआ. हम उसे सामान्य व्यक्ति के रुप में देखते थे. लोगों को उसके बारे में एक चीज पता थी कि वह हमेशा श्रीसंत के आस पास रहता था.’’