17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वानखेडे की पिच में बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे गेंदबाज

मुंबई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 31 मार्च को होने वाले आईसीसी विश्व टी20 सेमीफाइनल मुकाबले के लिये तैयार की गयी वानखेडे स्टेडियम की पिच जानकारी के अनुसार बल्लेबाजों के लिये उतनी मददगार होने की उम्मीद नहीं है जैसी कि यहां आयोजित हुए पहले के मैचों में हुई थी. सूत्रों ने कहा, ‘‘विकेट को […]

मुंबई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 31 मार्च को होने वाले आईसीसी विश्व टी20 सेमीफाइनल मुकाबले के लिये तैयार की गयी वानखेडे स्टेडियम की पिच जानकारी के अनुसार बल्लेबाजों के लिये उतनी मददगार होने की उम्मीद नहीं है जैसी कि यहां आयोजित हुए पहले के मैचों में हुई थी.

सूत्रों ने कहा, ‘‘विकेट को जोड़ने के लिये घास की सपाट सतह है लेकिन ट्रैक पिछले हुए मैचों की तुलना में धीमी होगी। लेकिन यह एक अच्छा टी20 विकेट है. ” यह मैच 33,000 दर्शकों से खचाखच भरा होगा. मुंबई में धूप भी पिछले कुछ दिनों में काफी तेज निकल रही है और पारा 35 के आसपास हो रहा है. सूत्रों ने कहा कि इसके कारण भी ट्रैक के व्यवहार पर असर पड़ने की उम्मीद है.
यहां खेले गये पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान भारत को 214 रन के विशाल अंतर से हराकर 25 अक्तूबर 2015 को वनडे श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली थी. इस बीच चोटिल बल्लेबाज युवराज सिंह की फिटनेस को लेकर भी संदेह बना हुआ है, जिनका कल एमआरआई कराया गया था. मनीष पांडे कल उनके कवर के तौर पर आये थे और उन्हें अजिंक्य रहाणे के साथ नेट पर बल्लेबाजी का लंबा सत्र करते हुए देखा गया.
रहाणे अभी तक रिजर्व खिलाड़ी बने हुए हैं. युवराज के टखने के स्कैन की रिपोर्ट हड्डी नहीं टूटी है या मांसपेशियां चोटिल नहीं हुई हैं. रहाणे और अभी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बने पांडे को छोड़कर टीम के अन्य सदस्यों ने अभ्यास से एक दिन का आराम लिया. भारतीय खिलाड़ी कल दोपहर तीन से छह बजे ट्रेनिंग करेंगे जबकि वेस्टइंडीज कल सुबह अभ्यास करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें