नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हार का सिलसिला जारी है. पांच मैचों की श्रृंखला में हार चुकी टीम इंडिया फिलहाल 4-0 से पीछे चल रही है और उसके सामने क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.
आखिरी वनडे 23 जनवरी को सिडनी में खेला जाना है. अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी. दूसरी ओर इस मैच में भारत की प्रतिष्ठा के साथ-साथ आईसीसी रैंकिंग भी दावं पर है. अगर आखिरी वनडे भी हार जाता है तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरा स्थान भी भारत खो देगा.