दुबई : श्रीलंकाई पिच क्यूरेटर जयनंदा वर्नावीरा को आईसीसी ने भ्रष्टाचार निरोधक मामले में उनके खिलाफ जांच में सहयोग नहीं करने के कारण आज तीन साल के लिये निलंबित कर दिया.
Advertisement
आईसीसी जांच में सहयोग नहीं करने पर श्रीलंकाई क्यूरेटर निलंबित
दुबई : श्रीलंकाई पिच क्यूरेटर जयनंदा वर्नावीरा को आईसीसी ने भ्रष्टाचार निरोधक मामले में उनके खिलाफ जांच में सहयोग नहीं करने के कारण आज तीन साल के लिये निलंबित कर दिया. आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज घोषणा की है कि इसने गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के क्यूरेटर जयनंदा वर्नावीरा […]
आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज घोषणा की है कि इसने गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के क्यूरेटर जयनंदा वर्नावीरा को तीन साल के लिये निलंबित कर दिया गया है. वह आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के साथ मौजूदा जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.” वर्नावीरा पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता की धारा 2.4.6 के उल्लंघन का आरोप है जो एसीयू द्वारा की जा रही किसी जांच में सहयोग नहीं करने के संबंध में है.
इसमें यह नहीं बताया गया कि वर्नावीरा पर क्या आरोप है. इसमें कहा गया है कि वर्नावीरा दो अलग अलग मौकों पर एसीयू के सामने पूछताछ के लिये पेश नहीं हुए और उन्होंने जांच के लिये जरुरी दस्तावेज मुहैया नहीं कराये. एसीयू अध्यक्ष रोनी फ्लानागन ने कहा कि आईसीसी भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में रियायत नहीं बरतेगी. श्रीलंका क्रिकेट को इस फैसले की जानकारी दे दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement